नन्ही चिरैया

हौले हौले कदमो से चलती 
मैं नन्ही चिड़िया 
तेरे घोंसले की 

उड़ना हैं मुझे 
छूना हैं अनंत
आकाश की ऊँचाई को

मेरे नन्हे पंखो में
परवाज नही
हौसला हैं बुलंदी का

भयभीत हैं अंदरूनी कोन
आकाश भरा हुआ हैं
बड़े पंखो वाले पक्षियों से

सफ़ेद बगुले ही अक्सर
शिकार करते हैं
मूक रहकर

माँ मैं

नन्ही चिरैया
कैसे ऊँचा उड़ पाऊंगी
इन भयंकर पक्षियों में

मैं कैसे पहचानू ?
यह उड़ा न के साथी
या दरिन्दे मेरी जात के

आसमा से कहो
थोडा ऊँचा हो जाये
मुझे उड़ना हैं अन्तरिक्ष तलक........Neelima

टिप्पणियाँ

  1. बेहद गहन भाव लिये ... मन को छूती पोस्‍ट
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद गहन और संवेदन शील रचना सखी .........

    जवाब देंहटाएं
  3. आज की ब्लॉग बुलेटिन बिस्मिल का शेर - आजाद हिंद फौज - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  4. ऊँची उड़ान की बुलंद अभिलाषा
    डैश बोर्ड पर पाता हूँ आपकी रचना, अनुशरण कर ब्लॉग को
    अनुशरण कर मेरे ब्लॉग को अनुभव करे मेरी अनुभूति को
    latest post बे-शरम दरिंदें !
    latest post सजा कैसा हो ?

    जवाब देंहटाएं
  5. शुभ प्रभात
    सफ़ेद बगुले ही अक्सर
    शिकार करते हैं
    मूक रहकर
    एक मूक कटाक्ष
    सुन्दर पंक्ति

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  6. आज सच ही किसी पर भरोसा नहीं .... उड़ान के साथी ही पंख कतार देते हैं .... मार्मिक अभिव्यक्ति ...

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट