अनचाहे ही अनजाने में
कुछ राते बहुत उदास कर जाती हैं
अनचाहे ही अनजाने में
और टूट जाते हैं नजरिये
इक दुसरे को देखने के
अनचाहे ही अनजाने में
और टूट जाते हैं नजरिये
इक दुसरे को देखने के
मलामत दिल में
मलिनता दिमाग में
नासमझी से नकारते
दुसरे के वजूद को
मुफ्त की नसीहत देते
भीतर तक महसूसते
अपने ही खोखलेपन को
धाराप्रवाह निर्गल प्रलाप से
बहुत कुछ समझते कुछ चेहरे
मलिनता दिमाग में
नासमझी से नकारते
दुसरे के वजूद को
मुफ्त की नसीहत देते
भीतर तक महसूसते
अपने ही खोखलेपन को
धाराप्रवाह निर्गल प्रलाप से
बहुत कुछ समझते कुछ चेहरे
कुछ आईने टूट कर ही
चुभते हैं ,साबुत भी
कभी मुकम्मल तस्वीर न थे जो
कभी बेचारगी कभी मासूमियत
कभी मक्कारी का मुखोटा ओढ़े
यह आईने कई चेहरे लिय
उम्र भर तलाशते अपना वजूद
और इक छायाप्रति तक न पाकर
बिलबिला उठते अंधेरो में
चुभते हैं ,साबुत भी
कभी मुकम्मल तस्वीर न थे जो
कभी बेचारगी कभी मासूमियत
कभी मक्कारी का मुखोटा ओढ़े
यह आईने कई चेहरे लिय
उम्र भर तलाशते अपना वजूद
और इक छायाप्रति तक न पाकर
बिलबिला उठते अंधेरो में
जिस्म मिटटी का लेकिन
सोच कीचड़ की कर्म शुद्रिय
जिन्दगी भर फूटे घड़े से
अचानक भरकर बरसाती काई से
दिन को सुनहरा धुप सा पाकर
भूल जाते रात के अंधेरो को
बरसती सीलन भरी बरसातो को
और भयावह बनाते हैं
उनीदी रातो को
सोच कीचड़ की कर्म शुद्रिय
जिन्दगी भर फूटे घड़े से
अचानक भरकर बरसाती काई से
दिन को सुनहरा धुप सा पाकर
भूल जाते रात के अंधेरो को
बरसती सीलन भरी बरसातो को
और भयावह बनाते हैं
उनीदी रातो को
कुछ राते बहुत उदास कर जाती हैं
अनचाहे ही अनजाने में
और टूट जाते हैं नजरिये
इक दुसरे को देखने के
अनचाहे ही अनजाने में
और टूट जाते हैं नजरिये
इक दुसरे को देखने के
नीलिमा शर्मा निविया
आपका सबका स्वागत हैं .इंसान तभी कुछ सीख पता हैं जब वोह अपनी गलतिया सुधारता हैं मेरे लिखने मे जहा भी आपको गलती देखाई दे . नि;संकोच आलोचना कीजिये .आपकी सराहना और आलोचना का खुले दिल से स्वागत ....शुभम अस्तु
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (05-09-2015) को "राधाकृष्णन-कृष्ण का, है अद्भुत संयोग" (चर्चा अंक-2089) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तथा शिक्षक-दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
आभार सर
जवाब देंहटाएंआपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में मंगलवार 05 नवम्बर 2019 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएं