Shakti Ki Aaradhana
तुम शिवा भी हो
तुम धात्री भी
तुम क्षमा भी हो
तुम कालरात्री भी
हम नतमस्तक तुम्हे ध्यावे
तुम रूप भी हो
तुम जय भी
तुम धात्री भी
तुम क्षमा भी हो
तुम कालरात्री भी
हम नतमस्तक तुम्हे ध्यावे
तुम रूप भी हो
तुम जय भी
तुम यश भी
तुम पराजय भी
हम नतमस्तक तुम्हे ध्यावे
तुम ज्ञान भी मेरा
स्वाभिमान भी मेरा
तुम अंज्ञान भी मेरा
तुम मोहजाल भी
हम नतमस्तक तुम्हे ध्यावे
तुम जीवन के हर सुर में
तुम जीवन की लय में
तुम सरस्वती भी हो
तुम शाकम्भरी भी
तुम जनम भी हो तो काल भी
हम नतमस्तक तुम्हे ध्यावे
हे वरदायनी , हे सिंह वाहिनी वर दो
जीवन सबका खुशियों से भर दो
सुबह -शाम जो जोत जलाये
अंतस सबका आलोकित कर दो
तन-मन चरित्र पवित्र हो
हम नतमस्तक तुम्हे ध्यावे
निष्काम करे जो सब साधना
पूरण हो सबकी कामना
सत्य बने सबका सारथि
सच्चे दिल से जो करे आरती
हम नतमस्तक तुम्हे ध्यावे
..............Written by नीलिमा .Happy Durga Navmi
तुम पराजय भी
हम नतमस्तक तुम्हे ध्यावे
तुम ज्ञान भी मेरा
स्वाभिमान भी मेरा
तुम अंज्ञान भी मेरा
तुम मोहजाल भी
हम नतमस्तक तुम्हे ध्यावे
तुम जीवन के हर सुर में
तुम जीवन की लय में
तुम सरस्वती भी हो
तुम शाकम्भरी भी
तुम जनम भी हो तो काल भी
हम नतमस्तक तुम्हे ध्यावे
हे वरदायनी , हे सिंह वाहिनी वर दो
जीवन सबका खुशियों से भर दो
सुबह -शाम जो जोत जलाये
अंतस सबका आलोकित कर दो
तन-मन चरित्र पवित्र हो
हम नतमस्तक तुम्हे ध्यावे
निष्काम करे जो सब साधना
पूरण हो सबकी कामना
सत्य बने सबका सारथि
सच्चे दिल से जो करे आरती
हम नतमस्तक तुम्हे ध्यावे
..............Written by नीलिमा .Happy Durga Navmi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें