बाल मजदूर


हम ढोते हैं ईंटे तुम्हारे मकानों के लिए
रोटी के टुकडो और चंद कतरों तन के लिए
हमारे आंसू भी बिखरे हैं इसकी नींव में
पैसा बहाते हो तुम हमारे पसीने के लिए
चाहे जितना शोर मचहा लो संसद से सडको तलक
लोग हमको रख ही लेंगे नौकर पैसा बचाने के लिय
मेरी बहना भी रोती हैं जब बोझा सर पर ढोती हैं
गुद्दिया भी उसकी तड़पती हैं खेल खिलाने के लिए
हम भी हक चाहिए रोटी/ कपडा और पढाई का
क्यों पाया जन्म हमने
बाल मजदूर बन जाने के लिए....Neelima sharma

टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही मार्मिक रचना आदरणीया चित्र को देख ही मन भर आया उस पर आपकी रचना एकदम सही एवं सटीक है. हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट