खुद पर अपने रखो विश्वास
आज फिर समूह में हंस रही हैं स्त्र्रियाँ
रंगबिरंगेपरिधानों में सजी
उम्मीदे के दामन थामे
एक दुसरे के गले लग रही है स्त्रिया
दूर गांव में उनकी सहोदारियाँ
गांव की चोपाल से घर की दहलीज़ तक
अन्दर तक क्षत विक्षत हो रही हैं
अपने और अपनों के लिय
घर के भीतर पति से पिट कर आई
उनकी गृह सहायिका , लाल आँखों से
अपनी नीली देह को आँचल में छिपाती
खुश हैं अपने सुहाग चिन्हों के होने से
और गर्भ में पलती उनकी अजमी बेटी
गिन रही दिन अपनी मौत के
और स्त्रीया हंस रही हैं समूह में
महिला दिवस विश करके
दिन सिर्फ विश करने तक हैं
बड़े बड़े व्याख्यान तक बस
कमजोर खुद हैं स्त्री शक्ति
एक देह में मेहमान हैं बस
खुद पर अपने रखो विश्वास
अपने अन्दर भरो साहस
लड़ना अपने अपनों से नही
मिटाओ कमी जो हैंतुम में ख़ास
.....................नीलिमा शर्मा निविया
रंगबिरंगेपरिधानों में सजी
उम्मीदे के दामन थामे
एक दुसरे के गले लग रही है स्त्रिया
दूर गांव में उनकी सहोदारियाँ
गांव की चोपाल से घर की दहलीज़ तक
अन्दर तक क्षत विक्षत हो रही हैं
अपने और अपनों के लिय
घर के भीतर पति से पिट कर आई
उनकी गृह सहायिका , लाल आँखों से
अपनी नीली देह को आँचल में छिपाती
खुश हैं अपने सुहाग चिन्हों के होने से
और गर्भ में पलती उनकी अजमी बेटी
गिन रही दिन अपनी मौत के
और स्त्रीया हंस रही हैं समूह में
महिला दिवस विश करके
दिन सिर्फ विश करने तक हैं
बड़े बड़े व्याख्यान तक बस
कमजोर खुद हैं स्त्री शक्ति
एक देह में मेहमान हैं बस
खुद पर अपने रखो विश्वास
अपने अन्दर भरो साहस
लड़ना अपने अपनों से नही
मिटाओ कमी जो हैंतुम में ख़ास
.....................नीलिमा शर्मा निविया
आपका सबका स्वागत हैं .इंसान तभी कुछ सीख पता हैं जब वोह अपनी गलतिया सुधारता हैं मेरे लिखने मे जहा भी आपको गलती देखाई दे . नि;संकोच आलोचना कीजिये .आपकी सराहना और आलोचना का खुले दिल से स्वागत ....शुभम अस्तु
वाह नीलिमा.....हर शब्द शब्द लगभग चीख़ता हुआ सा .....हाँ वाकई ....अपना हाथ जगन्नाथ ..!!!
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर और सार्थक प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंसुन्दर
जवाब देंहटाएंवाह.. उम्दा!!
जवाब देंहटाएं