शीलू बंद हैं कमरे मैं 
पागल करार दी गयी
कल रात 

आते ही होगे 
मानसिक चिकित्सालय 
वाले
उसको
ले जाने के लिए

उसकी इस
विक्षिप्त हालत का
ज़िम्मेदार कोन ?

उसने तो बस
20 सालो से
घरेलू हिंसा
की क्रिया की
प्रतिक्रिया में
हाथ अपना
उठाया था
पहली बार ................................Neelima Sharma

टिप्पणियाँ

  1. बेहद मार्मिक ...यह व्यथा किसी भी औरत की हो सकती है ,जब तक के वह प्रतिकार ना करें.....

    जवाब देंहटाएं
  2. सब कहते हैं सहना मजबूरी होती है .... प्रतिकार भी तो उतना ही जरुरी है ना .....

    जवाब देंहटाएं
  3. हाँ ऐसा कुछ होता है, कभी कभी भारतीय महिलाओं के साथ...
    बहुत मार्मिक चित्रण...
    बहुत अच्छे ढंग से पेश किया...!

    जवाब देंहटाएं
  4. समाज, हम का कोई ओर ...
    प्रभावी ढंग से उठाया है इस बात को ..

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट