मत रो भारत माता

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये
मत रो भारत माता
आज देख बिखर रहा है तेरा परिवार

सबने अपने अपने बाँट लिए है कोने
सबको फ़िक्र है तो बस अपने खुद के हिस्से की
वह कमाता है तो अपने हिस्से के लिए 
जब कुछ टूट जाये उसके हिस्से का तो
भरपाई तुझसे करने को है कहता

पर्वत टूट रहे जो दीवार थे तेरे घर की
सरके जो फर्श हो गयी आज बदहाल
तेरे ही अपने सपूतो की लालची
नियत का यह सब कमाल है

सोना उपजने वाली माँ
अब तेरे खुद के बच्चे है भूखे
ठिठुरती ठण्ड में तेरे सपूत
जंग जिनके लिये है लड़ते ...............गद्दार हुए है कुछ बच्चे
वोट मिले थे जिनको सच्चे
तेरा ही सब धन अब
स्विस बैंक में है भरते

अपने घर के आगन देख
किलकारिया गूजती थी जहाँ
आज चीत्कार लबो पर
सीना छलनी है करती

मेहमान जहाँ पर
भगवन होता था कभी
लोट खसोट कर आज उसको
रुसवा तुझको है करते

दरवाज़े तेरे घर के
अब नही रहे सुरक्षित
हिमालय ने फ़र्ज़ निभाया
समंदर से मौजे दुश्मन है भरते

ओ जगत जननी भारत माता
उठ जाग ! जरा रोद्र रूप में आ
जो भटक रहे है तेरे बच्चे
उनको जरा सही राह पर ला

आने वाली नयी पीढ़ी
क्या सीखेगी इन सबसे
यह जो तेरे पूत कपूत हुए है
हमें निजात दिला इन सबसे ....................ओ दुनिया मत हो यूँ मतवाली
यह घर नही टूटने वाला
वह देख इस पवन धरती पर
आने वाली नस्ल का नया उजाला है

भारत माता लाख हो तेरे कपूत यहाँ
तेरा कोई एक पूत हो जाये अगर सपूत
इस आगन की तो बात ही क्या
दुनिया में तेरा परचम लहराने वाला है

पर भारत माता जरा देख तो सही
तेरे आगन में हो रहा क्या गढ़ बढ़ झाला है ............नीलिमा शर्मा

Happy Independence Day

टिप्पणियाँ

  1. स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  2. स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टी का लिंक आज बृहस्पतिवार (15-08-2013) को "जाग उठो हिन्दुस्तानी" (चर्चा मंच-अंकः1238) पर भी होगा!
    स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ...!
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुक्रिया रूपचंद्र शास्त्री जी मेरे शब्दों को इतना मान देने का हार्दिक आभार

      हटाएं
  4. बहुत सुंदर भाव .... स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  5. अतिसुन्दर ,स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट