तन्हाई की उम्र

तुम आओगे
तुम नही आओगे
इस उहापोह में सुबह गुजर रही हैं
बार बार हाथ
बढ़ता हैं फ़ोन की तरफ
पूछ लू 
क्या बनाना हैं आज
छोले या पनीर पसंदा
फिर रूक जाती हूँ
अगर तुमने कह दिया
नही इस बार नही आना होगा
तो शायद
खिचड़ी भी न बना पाऊ
सोचती ही रह जाती हूँ
अक्सर
तुम्हारी यादो में खोकर
और रसोई सूनी रह जाती हैं
आजका दिन तो
उत्सव सरीखा होता हैं
मेरे और बेटे के लिय
तुम्हारा आना
और बढ़िया खाना
..
सुनो साजन
बना ही लेती हूँ
पसंदा पनीर
साथ में खीर
कम से कम
तुम्हारी उम्मीद में
कुछ वक़्त तो गुजरेगा
शाम तक
और अगर तुमने अभी कह दिया
नही आना हो पा रहा हैं
सॉरी
मेरी
तन्हाई की उम्र और बढ़ जायेगी
और सब्जी कढ़ाई में यूँ ही जल जाएगी .........नीलिमा शर्मा

टिप्पणियाँ

  1. वाह नीलिमा जी, क्या खूब जज़्बात उकेरे हैं...

    जवाब देंहटाएं
  2. मंगलवार 24/09/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    आप भी एक नज़र देखें
    धन्यवाद .... आभार ....

    शुभप्रभात
    विरहनी की मनोदशा को अच्छी उकेरी आपने
    शुभ दिन

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट